योगी सरकार मे भी महिलाए नहीं है सुरक्षित/वाउचर जमा करने गई महिला को दो युवकों ने घर मे खींचकर दुष्कर्म करने का किया प्रयास/मौके पर पीआर बी पुलिस

योगी सरकार मे भी महिलाए नहीं है सुरक्षित/वाउचर जमा करने गई महिला को दो युवकों ने घर मे खींचकर दुष्कर्म करने का किया प्रयास/मौके पर पीआर बी पुलिस

निष्पक्ष जन अवलोकन/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। मामला जनपद बाराबंकी के तहसील फतेहपुर के मोहल्ला कटघरा का है। जहाँ पर एक आशा के पद पर काम करती के साथ दो युवकों ने कि छेड़-छाड़ के साथ करी मार पीट का मामला कोतवाली मे आया। रविवार को मासिक वाउचर जमा करने के लिए फतेहपुर नगर पंचायत क्षेत्र के कटघरा वार्ड गई। आशा कर्यकत्री के साथ जितेंद्र कुमार और विमल कुमार द्वारा दुर्व्यव्हार किया गया। पीड़िता कि शिकायत के अनुसार वो आशा संगनी के साथ घर वाउचर जमा करने गई थी। जहाँ पर दोनो आरोपियों ने उसका हाथ पकड़ कर जबरन घर मे खीच लिया और जमीन पर लिटारकर दुष्कर्म का प्रयास करने पर आमादा हो गए। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ कि मारपीट वही उसका मासिक रजिस्टर भी फाड़ फेका। मौक़े पर आशा संगनी के पहुंचने से पीड़िता बचने मे कामयाब हो गई। वही घटना की सूचना पर ही मौके पर पीआरवी पुलिस पहुंची जिसे देख कर आरोपी जाति सूचक गालिया देते हुए जान से मारने कि धमकी देकर हुए फरार। फतेहपुर थाना प्रभारी धीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा बताया गया दोनों आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पूरे मामले कि जाँच हो रही है। आरोपी जितेंद्र कुमार पुत्र दीन बंधु,विमल कुमार पुत्र सजीवन दोनों ही कटघरा वार्ड के ही रहने वाले है।