ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मारते हुए थाने की दीवार तोड कर घुसा ट्रैक्टर चालक जख्मी अस्पताल में भर्ती ट्रक चालक हिरासत में

ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मारते हुए थाने की दीवार तोड कर घुसा ट्रैक्टर चालक जख्मी अस्पताल में भर्ती ट्रक चालक हिरासत में

निष्पक्ष जन अवलोकन।अर्पित कुमार त्रिवेदी। ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मारते हुए थाने की दीवार तोड कर घुसा ट्रैक्टर चालक जख्मी अस्पताल में भर्ती ट्रक चालक हिरासत में हरगांव सीतापुर--- सीतापुर लखीमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरगांव थाने के पास एक डंफर ट्रक ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मारते हुए थाने की दीवार तोड़कर थाने में घुस गया।जिससे ट्रैक्टर चालक घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।वहीं हरगांव पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थानान्तर्गत लखीमपुर सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को बाद दोपहर सीतापुर की तरफ से आ रही डंफर ट्रक नं.यू.पी.93डी.टी.7955 ने हरगांव से गन्ना भरने जा रही ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार कर अपना संतुलन खोते हुए थाने की दीवार तोडकर थाने में घुस गया।किसी जनहानि की सूचना नहीं है। टक्कर लगने से ट्रैक्टर चालक हरगांव के मो. मुमताजनगर निवासी कमाल खां 35पुत्र रहमान खां गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल सीएचसी हरगांव में भर्ती कराया गया।हरगांव पुलिस ने डंफर ट्रक के चालक को हिरासत में लेकर कार्यवाई प्रारंभ कर दिया है।