फतेहपुर राजस्व और कुर्सी पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा खनन माफियाओ पर गिरी गाज/जेसीबी और डंफर हुए सीज

फतेहपुर राजस्व और कुर्सी पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा खनन माफियाओ पर गिरी गाज/जेसीबी और डंफर हुए सीज

निष्पक्ष जन अवलोकन/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर/कुर्सी बाराबंकी। जनपद बाराबंकी फतेहपुर क्षेत्र कुर्सी थाना के अंतर्गत खनन माफियाओ पर बड़ी कार्यवाही पुलिस और राजस्व विभाग की सयुंक्त टीम ने मंगलवार को रात मे छापेमारी करते हुए तीन डंफर सहित दो जेसीबियो को जब्त किया गया। मामला फतेहपुर तहसील क्षेत्र थाना कुर्सी के बैनाटीकरहार गांव मे खनन माफिया द्वारा अवैध खनन हो रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल सर्वेश कुमार यादव और उमरा चौकी प्रभारी अमित सिंह मौके पर पहुँचे पुलिस और अधिकारियो को देख डंफर और जेसीबी चालक इधर उधर भागने लगे। बड़ी मशक्कत के बाद सयुंक्त टीम ने सभी वाहनों को पकड़ कर वाहनों को थाने लेजाकर उन्हें सीज कर दिया गया। वही कोतवाल अनिल सिंह ने बताया जब्त वाहनों के बारे मे खनन विभाग को आगे की कार्यवाही के लिए रिपोट भेज दी गई है। इस बड़ी कार्यवाही से खनन माफियाओ के गलियारों मे दहशत का माहौल बना।