धूमधाम से मनाया गया जेपी जैन स्कूल का वार्षिक उत्सव

निष्पक्ष जन अवलोकन

धूमधाम से मनाया गया जेपी जैन स्कूल का वार्षिक उत्सव

निष्पक्ष जन अवलोकन । प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ):- नगर के कछला बस स्टैंड रोड स्थित जेपी जैन बाल निकेतन जूनियर हाई स्कूल का वार्षिक उत्सव आज शनिवार को यहां धूमधाम के साथ मनाया गया मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश चंद्र ने अलग-अलग कक्षाओं में मेधावी रहे छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की ,मंच का संचालन वरिष्ठ कवि नरेंद्र गरल द्वारा किया गया । स्कूल के प्रवन्धक अनिल कुमार जैन सोनी ने वहां उपस्थित सभी अभिभावकों को अपने अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित किया स्कूल के प्रशासक मयंक जैन ने सभी अतिथियों का आदर सत्कार कर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया इस मौके पर क्षेत्र के सभी पत्रकार बंधुओ को भी सम्मानित किया गया इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता शर्मा ललिता आहूजा ,दीक्षा राठौड़, नैंसी जैन ,मृगांक कुमार जैन ,बॉबी जैन,नीरज जैन,पीयूष जैन,निखिल जैन,स्वीटी जैन,डॉ आरती जैन,मोना जैन ,बबिता जैन आदि लोग मौजूद रहे