विद्युत बकाए को लेकर अधिकारियों ने कसा शिकंजा चोरी कर जला रहे बिजली के सात बकाएदारों पर कराया गया केस दर्ज

विद्युत बकाए को लेकर अधिकारियों ने कसा शिकंजा चोरी कर जला रहे बिजली के सात बकाएदारों पर कराया गया केस दर्ज

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। विद्युत बकाए को लेकर अधिकारियों ने कसा शिकंजा चोरी कर जला रहे बिजली के सात बकाएदारों पर कराया गया केस दर्ज सीतापुर--- सीतापुर जनपद की कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव के पास झाले में रहने वाले सात उपभोक्ताओ की गत दिनों विद्युत कनेक्शन बकाए के चलते विच्छेदन कर दिए गए थे।मगर कुछ समय के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों के जांच करने पर उन उपभोक्ताओ के कनेक्शन पुनः जुड़कर कार्य करते हुए पाए गए। जिसपर अधिकारियों ने कार्यवाई करते हुए थाने में केस दर्ज करा दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के अंतर्गत कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र झरेकापुर संचालित है।जिसके अंतर्गत शंकरपुर झाला आता है।जिसमें शंकरपुर झाला निवासी लखविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, गुरचरन सिंह, पुत्रगण हरिबंस सिंह, बलविंदर सिंह पुत्र मन्ना सिंह, काबिल सिंह पुत्र गुरुबख्श सिंह, वीर कौर पत्नी महेन्द्र सिंह तथा उमरी निवासी अजमेर सिंह पुत्र दलवीर सिंह पर बिजली का बकाया लाखो का बिल हो गया था।बार बार समझाने के बावजूद बिल अदा न किए जाने पर झरेकापुर उपकेंद्र के अवर अभियंता संतोष कुमार यादव ने कार्यवाई करते हुए 2/2/25 को इनके कनेक्शन विच्छेदन कर दिए थे।परंतु जब 14 फरवरी को पुनः एक मुस्त समाधान योजना को लेकर अवर अभियंता संतोष कुमार यादव भ्रमण करते हुए झाला तरफ आए तो देखा विच्छेदित सभी कनेक्शन चल रहे है।जिसपर कार्यवाई करते हुए अवर अभियंता ने सभी सातों उपभोक्ताओ के खिलाफ कोतवाली देहात में केस दर्ज कर दिया गया।उपकेंद्र अधिकारी विनीत वर्मा ने बताया कि केस दर्ज सातों उपभोक्ताओ के ऊपर विभाग का बिजली बिल का लाखों का बकाया था।जिसपर इनके कनेक्शन विच्छेदन किया गया था।जांच में पुनः जुड़कर चलते पाए जाने पर इनके खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003की धारा 138B के अंतर्गत केस दर्ज कराया गया है।अब इस तरह की कार्रवाई युद्ध स्तर पर जारी रहेगी।