शांति व्यवस्था को कायम करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस चौकी का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन

शांति व्यवस्था को कायम करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस चौकी का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। शांति व्यवस्था को कायम करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस चौकी का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन हरगांव सीतापुर---- हरगांव थाने के अंतर्गत एक नवीन चौकी का पुलिस अधीक्षक सीतापुर ने विधि-विधान पूर्वक पूजन अर्चन करते हुए फीता काटकर उद्घाटन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ीकरण करते हुए हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी कटेसर का विधि-विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर फीता काटकर उद्घाटन किया।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार , क्षेत्राधिकारी सदर दिनेश चंद्र शुक्ला व क्षेत्राधिकारी लहरपुर सहित थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय, निरीक्षक अपराध सुरेश यादव सहित पुलिस बल मौजूद रहा।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मुंद्रासन अब्बास अली, सलारपुर प्रधान अलीयार,प्रधान प्रतिनिधि कटेसर शेरा सिंह, प्रधान अच्छन मोहरसा, सफीक प्रधान प्रतिनिधि कोरैया जगदीशपुर, सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण मौजूद रहे।