पोषण और पढाई कार्यक्रम के तहत ब्लाक सभागार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश मिश्र ने किया

पोषण और पढाई कार्यक्रम के तहत ब्लाक सभागार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश मिश्र ने किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। पोषण भी पढाई भी बाल विकास विभाग द्वारा ब्लाक सभागार सिरौलीगौसपुर में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का डी पी ओ राकेश कुमार मिश्र ने दीप प्रज्वलित एंव मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना वर्मा के नेतृत्व एंव खंण्ड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में चल रहे प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश मिश्र ने प्रशिक्षण में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आंगन बाड़ी केन्द्र 3 से 5 वर्ष के बच्चों की शिक्षा की प्रथम नींव है।जिसे आप सभी को बिल्कुल मजबूत करना है। उन्होंने आंगन बाड़ी केन्द्रों पर प्रतिदिन प्रार्थना कराने पर विशेष रुप से बल दिया। खंण्ड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता,भाजपा के पूर्व मंण्डल अध्यक्ष सन्तोष कुमार पाण्डेय,महामंत्री अमित पांडेय दयाशंकर शुक्ल, रवीन्द्र अवस्थी आदि ने प्रशिक्षण में विचार व्यक्त किए।इस मौके पर समस्त सुपर वाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ,100 रामनगर तथा सिरौलीगौसपुर की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को तीन दिवस प्रशिक्षण दिया जाएगा।इस मौके पर रामसमुझ रामादेवी आदि मौजूद रहे।