पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने अनिल कुमार यादव को श्रद्धांजलि दी
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। बाराबंकी । विधान सभा क्षेत्र रामनगर के ग्राम पंचायत चांदपुर में कर्मठ एवं संघर्षशील कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी जिला सचिव अनिल यादव के देहांत की दुखद सूचना प्राप्त होने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने उनके पैतृक गांव पहुंचकर उनकी अंत्येष्टि में सम्मिलित होकर श्रद्वांजलि दी। उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि ईश्वर शोकाकुल परिवार को सदमा बर्दाश्त करने की सहन शक्ति प्रदान करे।साथ में पूर्व विधायक रामगोपाल रावत समाजवादी पार्टी के युवा नेता अविरल सिंह समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा उर्फ बबलू पूर्व एमएलसी राजेश यादव राजू ब्लॉक प्रमुख सिरौली गौसपुर रेनू वर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख हसमत अली गुड्डू प्रीतम सिंह वर्मा हिमांशु यादव उमेश उर्फ संतोष रावत राष्ट्रीय अध्यक्ष पासी उत्थान समिति उत्तर प्रदेश बाराबंकी आदि मौजूद रहे।