पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वाँछित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में पुलिस अधीक्षक, मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक, कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी पाली सुनील कुमार के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना नाराहट पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुल्जिम अभियुक्त संख्या 136/24 धारा 379/413 भादवि मे वांछित अभियुक्त मोनू उर्फ अलाउद्दीन पुत्र मुस्ताक उम्र करीब 28 वर्ष निवासी सैफपुर करमचन्दपुर थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । घटना का संक्षिप्त विवरण वादी मुकदमा द्वारा थाना नाराहट पर प्रार्थना-पत्र देकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कस्वा नाराहट में लगे इंडस कम्पनी के मोबाइल टावर में लगे उपकरण चोरी कर लेने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी । प्राप्त प्रार्थना-पत्र के आधार पर थाना नाराहट पर मुल्जिम अभियुक्त संख्या 136/24 धारा 379/413 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना की गम्भीरता को देखते हुए घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था । धरातलीय सूचना व सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फुटेज, सर्विलांस(मैनुअली/तकनीकी) से प्राप्त तकनीकी डेटा आदि का अवलोकन व तकनीकी/तार्किक विश्लेषण कर अथक प्रयास करके अभियुक्त मोनू उर्फ अलाउद्दीन उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है तथा पूर्व में 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है । गिरफ्तार करने वाली टीम- थानाध्यक्ष नाराहट पारुल चंदेल थाना नाराहट जनपद ललितपुर मय टीम ।