पिंक रोजगार मेले में हुआ 163 अभ्यर्थियों का चयन
निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार साहू
पिंक रोजगार मेले में हुआ 163 अभ्यर्थियों का चयन
ललितपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय, ललितपुर एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ललितपुर के संयुक्त तत्वाधान मे दिनाँक 20 दिसम्बर, 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ललितपुर में एक दिवसीय पिंक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, ललितपुर श्रीमती सोनाली जैन द्वारा किया गया। मंच का संचालन अनुदेशक चन्द्रभान प्रजापति द्वारा किया गया। सर्वप्रथम मॉं सरस्वती जी के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। सर्वप्रथम नरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा पिंक रोजगार मेले में मुख्य अतिथि महोदय का सभी नियोजकों से परिचय कराया। मुख्य अतिथि ने रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रहे सभी अभ्यर्थियों को जनपद के बाहर की कम्पनियों में उनकी योग्यता अनुसार रोजगार पाने हेतु प्रेरित किया। पिंक रोजगार मेले के साथ ही कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल एवं सेवायोजन पोर्टल की विस्तृत जानकारी दी गयी। काउन्सलर डा0 प्रियम्बदा सुड़ेले द्वारा अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य हेतु इण्टर एवं आई0टी0आई0 उत्तीर्ण के बाद रोजगार के विभिन्न आयामों से परिचित कराया गया। पिंक रोजगार मेले में कुल 04 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें कुल 239 अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार दिया गया। साक्षात्कार उपरान्त कुल 163 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। साक्षात्कार में चयनित कुछ अभ्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान भी किये गये। कार्यक्रम के अन्त में संस्थान के प्रधानाचार्य राजपाल सिंह द्वारा समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। सेवायोजन कार्यालय के इस प्रयास की सराहना करते हूुये संस्थान की ओर से अनुरोध किया गया कि उनके शिक्षण संस्थान में भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया जाये। इस अवसर पर जिला सेवायोजन कार्यालय एवं आई0टी0आई0 के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।