पंचायत चुनाव में नाम कटने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया, लोजपा के नेता से मिलकर अपना पक्ष रखा
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही।
आज लोक जनशक्ति पार्टी भदोही की बैठक भवानीपुर डेरवा गांव में हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमल तिवारी उत्तर प्रदेश महासचिव भदोही प्रभारी रहे साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भदोही विकास दुबे जी ने किया कार्यक्रम में भवानीपुर डेरवा गांव पासी समाज के लोगों सहित सर्व समाज के लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली *साथ ही ग्रामीणों ने अपनी एक समस्या से पार्टी को अवगत कराया है, की 10 साल से पासी समाज के सैकड़ों लोगों का नाम प्रधानी वोटिंग कार्ड में भवानीपुर से कट गया है,जब की विधानसभा और लोकसभा में वो भवानीपुर में ही वोट देते है, वो भवानीपुर के मूल निवासी है और वो चाहते है उनका नाम भवानीपुर में जोड़ा जाए, कमल तिवारी ने ग्रामीणों का आश्वासन दिया कि आपकी मांग का भदोही जिलाधिकारी तक पहुंचाया जाएगा* लोजपा भदोही की तरफ से राहुल तिवारी, संतोष दुबे, अभिषेक तिवारी, शिवांश मिश्रा रहें, पार्टी की सदस्यता लेने वालों में मिथिलेश मिश्रा ,फूलचंद, देवीशंकर, गुरुचरण, भाईलाल, दीपक, राजेंद्र हरिशंकर, राधेश्याम, श्यामधर, काशीराम, रामप्रकाश,श्रीधर, गुलाब धर ने पार्टी की सदस्यता ली,