नवोदय परीक्षा में अनुपस्थित रहे 103 छात्र ।।

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौली गौसपुर बाराबंकी। राजकीय इंटर कॉलेज सिरौली गौसपुर में नवोदय प्रवेश परीक्षा मे 103 छात्र अनुपस्थित रहे।नवोदय प्रवेश परीक्षा को लेकर पंजीकृत 360 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 257 छात्राओं ने परीक्षा दी है। जबकि 103 अनुपस्थित रहे। कॉलेज के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनंत यादव ने बताया कि परीक्षा में 17 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। और सभी समय से बहुत कर परीक्षा संपन्न कराई है।