दुर्गागंज में महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

दुर्गागंज में महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही।

दुर्गागंज में एक दर्दनाक घटना में 50 वर्षीय महिला ने सारनाथ एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। दुर्गागंज थाना क्षेत्र के सराय कँसराय में सुरियावा-जंघई रेल खंड पर हुई इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। सुरियावा कोतवाली क्षेत्र के हरीपुर गांव निवासी विनोद मिश्रा की पत्नी बिंदु मिश्रा ने सारनाथ एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ के उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह और दीपक कुमार मौके पर पहुंचे। दुर्गागंज प्रभारी मनीष द्विवेदी ने अन्य कर्मचारियों की मदद से क्षत-विक्षत शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। बेटी ने अंगूठी व साड़ी से की शव की पहचान घटना का सबसे दर्दनाक पहलू तब सामने आया जब मृतका की बेटी माधुरी मिश्रा, जो स्कूल से लौटी थी, मौके पर पहुंची। अपनी मां की साड़ी और अंगूठी से पहचान कर वह बिलख-बिलख कर रोने लगी। "मुझे मेरी मम्मी वापस दे दो, मैं अगर होती तो उन्हें रोक लेती," माधुरी की ये चीखें पूरे इलाके में गूंज रही थीं। पुलिस जांच में जुटी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर उप निरीक्षक रामनयन, राजा राम रंजन और हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।