ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विष्णु सिकरवार ने बाह में चलाया सदस्यता अभियान

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विष्णु सिकरवार ने बाह में चलाया सदस्यता अभियान

निष्पक्ष जन अवलोकन।कमलेंद्र सिंह (शिवम् सिकरवार) आगरा (बाह): ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विष्णु सिकरवार के नेतृत्व में बाह क्षेत्र में संगठन का सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान कई पत्रकारों ने एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर उमेंद्र सिंह भदौरिया, देव कुमार जैन, श्रीदत्त शर्मा, मुकेश चन्द शर्मा, अरुण दुबे, अंकुर तिवारी, वीर कुमार दुबे, सुरेश राजपूत, जिला सचिव नीरज परिहार, तहसील अध्यक्ष इंद्रेश तोमर, हिमांशू गुप्ता और धर्मेंद्र सिंह चौहान, शिवम् सिकरवार खेरागढ़ मौजूद रहे। सभी ने संगठन को मजबूत बनाने और पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट रहने पर जोर दिया। सदस्यता अभियान के दौरान विष्णु सिकरवार ने कहा कि संगठन पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों को एकजुट कर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। बैठक के दौरान पत्रकार सुरक्षा, निष्पक्ष पत्रकारिता और संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की गई। सभी उपस्थित पत्रकारों ने संगठन को मजबूत करने और एकजुटता बनाए रखने का संकल्प लिया।