वाराणसी जोन की 12वीं आर्चरी (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता में गाज़ीपुर प्रथम स्थान पर

वाराणसी जोन की 12वीं आर्चरी (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता में गाज़ीपुर प्रथम स्थान पर

निष्पक्ष जनअवलोकन

प्रमोद सिन्हा

गाजीपुर में चल रही वाराणसी जोन की 12वीं आर्चरी (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता वर्ष-2025 दिनांक-05.02.2025 से 07.02.2025 तक जनपद गाजीपुर में सम्पन्न हुयी, उक्त प्रतियोगिता में जनपद आजमगढ़, बलिया, भदोही, जौनपुर व गाजीपुर की टीमों के कुल 52 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । किन्ही अपरिहार्य कारणों से जनपद सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, मऊ, व चन्दौली की टीम प्रतियोगिता में सम्मिलित नही हो सकी । पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के द्वारा प्रतियोगिता का समापन किया गयाजिसमें खिलाड़ियो का अनुशासन उच्च कोटि का रहा । इसप्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने में हमारे गाजीपुर के एकलव्य एकेडमी जमानियां के निर्णायक मण्डल का अभूतपूर्व योगदान रहा है, जिसमें जनपद गाजीपुर ने कुल 175 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजन्ती प्राप्त किया तथा जनपद भदोही नें कुल 170 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं महिला वर्ग में गाजीपुर ने कुल 193 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं जनपद आजमगढ़ नें कुल 139 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । मुख्य अतिथि महोदय के समक्ष 30*50 मीटर मिक्स टीम प्रतियोगिता करायी गयी जिसमें मुख्य आरक्षी जितेन्द्र यादव जनपद गाजीपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, आरक्षी राजित यादव जनपद भदोही ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग मिक्स में महिला आंकाक्षा त्रिपाठी ने प्रथम व महिला आरक्षी दीपा सिंह द्वितीय स्थान प्राप्त किया । पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डाँ0 ईरज राजा ने प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी खिलाडियों के खेल की प्रशंसा करते हुए सभी टीमों को आशीर्वचन दिये तथा समापन सेरोमनी में सभी टीमों ने मार्च पास्ट किया मार्च पास्ट के बाद वाराणसी जोन की 12वीं आर्चरी (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता वर्ष-2025 के समापन की घोषणा की गयी । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीणएवं क्षेत्राधिकारी नगर/लाईन प्रतिसार निरीक्षक गाजीपुर व निरीक्षक सुश्री गीता राय तथा अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।