तेलवारी घाट व बडरई नाला पर कडी सुरक्षा के बीच छठ पूजा सम्पन्न कराई गई

तेलवारी घाट व बडरई नाला पर कडी सुरक्षा के बीच छठ पूजा सम्पन्न कराई गई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। क्षेत्र के छठ पूजा घाट तेलवारी व बडरई नाला पर सैकड़ों की संख्या में ब्रती महिलाएं व पुरुषों ने उगते सूर्य को अर्ध देकर छठ पूजा सम्पन्न किया। मंगलवार को एस डी एम प्रीति सिंह, तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा, मनोज मिश्रा सहायक विकास अधिकारी राजेश कुमार रावत अरविंद कुमार यादव, अवधेश कुमार,सपना गुप्ता सहित बडी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में तेलवारी घाट व बडरई नाला पर छठ पूजा की ब्रती महिलाएं व पुरुष ने पानी में खडे होकर सूर्यदेव को अर्ध देकर सुख समृद्धि की कामना किया।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय अजीत कुमार विद्यार्थी, हिमांशू पान्डेय, सालिक राय, सुरेश चंद्र उपनिरीक्षक व सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।