ट्रेलर की टक्कर से यमुना में गिरा टैक्टर, चालक ने कूद कर बचाई जान

ट्रेलर की टक्कर से यमुना में गिरा टैक्टर, चालक ने कूद कर बचाई जान

ट्रेलर की टक्कर से यमुना में गिरा ट्रैक्टर, चालक ने कूदकर बचाई जान

- हाइड्रा की मदद से निकाला गया वाहन, लगा रहा जाम

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर । ललौली थाना क्षेत्र के दतौली स्थित बेड़ाघाट पुल पर रविवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। सिंधाव गांव निवासी गोरेलाल ट्रैक्टर-ट्रॉली में ईंट लादकर बांदा की ओर जा रहा था। रात करीब ढाई बजे जैसे ही वह बेड़ाघाट पुल पर पहुंचा, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। भीषण टक्कर लगते ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सीधे यमुना नदी में जा गिरा। हालांकि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रैक्टर गिरने से पहले ही कूदकर अपनी जान बचा ली।हादसे की सूचना मिलते ही ललौली पुलिस मौके पर पहुंची। रात का समय होने के कारण नदी में ट्रैक्टर की खोज बेहद मुश्किल साबित हुई। अंधेरा, तेज धारा और नदी की गहराई होने से पुलिस व ग्रामीणों को तलाशी शुरू करने में दिक्कतें आईं। सुरक्षा कारणों से रात में तत्काल अभियान रोकना पड़ा। सुबह होते ही गोताखोरों की टीम को बुलाया गया। गोताखोर कई घंटों तक नदी में तलाश करते रहे, लेकिन गहराई और पानी के बहाव के कारण वाहन का पता लगाने में बार-बार कठिनाई हुई। बाद में पुलिस ने हाइड्रा मशीन की मदद ली। रस्सों और हुक की सहायता से कई प्रयासों के बाद दोपहर बाद ट्रैक्टर का कुछ हिस्सा दिखाई दिया। करीब तीन घंटे की मेहनत के बाद शाम तक ट्रैक्टर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पूरे रेस्क्यू अभियान के दौरान नदी किनारे काफी भीड़ जुटी रही। हादसे के कारण बेड़ाघाट पुल पर सुबह से ही वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कई किलोमीटर तक जाम के चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्कूल बसें, एम्बुलेंस समेत छोटे-बड़े वाहनों को घंटों फंसा रहना पड़ा। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर एक लेन खोलकर किसी तरह ट्रैफिक सुचारू कराने की कोशिश की।