जेबीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटशंस के आदि प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय जगन्नाथ बक्स सिंह की पुण्य तिथि पर दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता एवं वार्षिक समारोह का आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। जेबीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटशंस के आदि प्रेरणा स्रोत, महान शिक्षाप्रेमी एवं समाजसेवी स्वर्गीय जगन्नाथ बक्स सिंह जी की पुण्य तिथि के अवसर पर दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता एवं वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बाराबंकी श्रीमती राजरानी रावत जी रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ उनके द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर माननीय एमएलसी बाराबंकी श्री अंगद कुमार सिंह जी तथा जे बी एस इन्स्टीट्यूट की प्रबंधक श्रीमती पूनम सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत ने स्वर्गीय जगन्नाथ बक्स सिंह के जीवन, उनके आदर्शों तथा शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत दौड़, खो-खो, कबड्डी एवं शतरंज जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन बालक एवं बालिका वर्ग में किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना का उत्कृष्ट परिचय दिया। 200 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में फ्रिंजल एल.बी.एस. इंटर कॉलेज के प्रतिभागी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि फतेहचंद जगदीश राय इंटर कॉलेज के विष्णु द्वितीय तथा फतेहचंद इंटर कॉलेज के योगेश तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में बालिका इंटर कॉलेज की अनु यादव प्रथम रहीं, जबकि प्राची वर्मा एवं अंकिता वर्मा क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में विष्णु प्रथम, राज द्वितीय तथा दीपु तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में मोनी दुबे प्रथम रहीं, जबकि मोनी एवं सुभी यादव क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं। 600 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में कुलदीप पाल प्रथम, दिलशाद अहमद द्वितीय तथा आयुष यादव तृतीय स्थान पर रहे। 600 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में मोनी दुबे प्रथम, शिवानी द्वितीय तथा जे बी एस इन्स्टीट्यूट की सत्यवती तृतीय स्थान पर रहीं। शतरंज प्रतियोगिता (बालक वर्ग) में राममूरत चौहान प्रथम, सुशील सिंह द्वितीय तथा अंकित तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी (बालिका वर्ग) में बाबा हरिशंकर दास इंटर कॉलेज एवं एल.बी.एस. इंटर कॉलेज ने फाइनल में प्रवेश किया। कबड्डी (बालक वर्ग) में जे बी एस दुल्हादेपुर, बाबा हरिशंकर दास इंटर कॉलेज, फतेहचंद इंटर कॉलेज तथा सी.एस. खेता सराय की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिताओं के सफल संचालन हेतु गठित निर्णायक मंडल टीम में श्री मनोज कुमार चौधरी, विपिन कुमार चौधरी, कुलदीप प्रताप सिंह, अमृत लाल यादव, उमेश चंद्र मौर्य, उदय प्रताप वर्मा, कुमारी शिखा सिंह, हिमांशु प्रताप सिंह, राम किशोर वर्मा तथा मंजीत कुमार जी शामिल रहे। अंततः संस्थान प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, शिक्षकगण एवं उपस्थित सभी गणमान्यजनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।