जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा महाकुंभ मेला प्रयागराज 2025 प्रयागराज के दृष्टिगत रामघाट , निर्मोही अखाडा का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

जिलाधिकारी  एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा महाकुंभ मेला प्रयागराज 2025 प्रयागराज के दृष्टिगत रामघाट , निर्मोही अखाडा का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट।जिलाधिकारी शिवशरनप्पा जीएन एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल की उपस्थिति में महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज के दृष्टिगत रामघाट , निर्मोही अखाड़ा का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया एवं ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने एवं श्रद्धालुओं से विनम्रतापूर्वक व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया। भ्रमण के दौरान अधिशासी अधिकारी कर्वी लालजीत यादव, प्रभारी सीतापुर अनिल गुप्ता एवं पीआरओ प्रदीप पाल उपस्थित रहे।