पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा जारो माफी मारकुण्डी में हुई दुर्घटना में घायल छात्र/छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा उचित इलाज हेतु सीएमएस से वार्ता की गयी।

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा जारो माफी मारकुण्डी में हुई दुर्घटना में घायल छात्र/छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा उचित इलाज हेतु सीएमएस से वार्ता की गयी।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट। समय 07.20 बजे टाटा मैजिक वैन नम्बर UP 96 T 0515 में बैठे 06 छात्र/छात्राओं को जारो माफी मारकुण्डी के पास ट्रक नम्बर UP 70 CT 9110 जो सतना से सीमेंट लोड कर राजापुर जा रहा था उपरोक्त ट्रक द्वारा जारो माफी के पास वैन में टक्कर मार दिया, जिससे वैन पलट गयी जिसमें सवार गणेश ,विकास, कुमारी निधि,रितेश,रंजन तथा शिवानी घायल हो गये। मानिकपुर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पुहंचकर घायलों का प्राथमिक उपचार सीएचसी मानिकपुर में कराया गया। जिसमें से घायल गणेश,विकास,निधि व रितेश को उचित इलाज हेतु जिला अस्पताल सोनेपुर कर्वी रेफर किया गया, तथा रंजन व शिवानी का उपचार सीएचसी मानिकपुर में हो रहा है। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा उनके उचित इलाज हेतु मौके पर मौजूद सीएमएस से वार्ता की गयी।