जनता से सीधा संवाद आपकी समस्या, हमारा संकल्पः- विधायक देवसर विधायक डॉ. राजेन्द्र मेश्राम ने विस्थापितो की सुनी समस्याए

जनता से सीधा संवाद  आपकी समस्या, हमारा संकल्पः- विधायक देवसर विधायक डॉ. राजेन्द्र मेश्राम ने विस्थापितो की सुनी समस्याए

निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली /देवसर विधानसभा के विधायक श्री राजेन्द्र मेश्राम ने आज बंधा (बंधा, देवरी, पीड़रवा, तेंदुआ) क्षेत्र में कोल ब्लॉक से प्रभावित परिवारों एवं क्षेत्रवासियों से आत्मीय संवाद किया। विस्थापन की समस्याओं और किसानों की छुटी हुई संपत्तियों पर विस्तार से चर्चा किया। एवं कहा कि आप सभी ने जिस खुलेपन और विश्वास के साथ अपनी बात रखी, वह मेरे लिए ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत है। मैं आपको आश्वस्त करता हूँ कि आपकी समस्या का समाधान ही मेरी प्रथम प्राथमिकता है। जनता के अधिकारों से कोई समझौता नहीं होगा और किसी भी कीमत पर आपका हक़ छीना नहीं जाएगा। विस्थापन एक्ट में छूटी हुई संपत्तियों को शामिल कराने तथा प्रभावित परिवारों को पूरा लाभ दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा।विस्थापितो की आवाज़ को कोई दबा नहीं सकता। बल्कि यह आवाज़ और बुलंद होगी। आपके विश्वास और आशीर्वाद से ही मुझे वह शक्ति मिलती है जो हर चुनौती का सामना करने में मुझे अडिग बनाती है।आपकी जो भी समस्याए है उनका निराकरण कराया जाकर विस्थापन की प्रक्रिया को आगे बड़ाया जायेगा। इस अवसर पर देवसर उपखण्ड के एसडीएम अखिलेश सिंह, सहित वरिष्ट समाजसेवी मंगल सिंह, के.डी. वैश्य, तहसीलदार, वरिष्ठ नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।