गरीबी की वजह से प्रतिभाओं का न हो हनन- डॉ आजाद दूबे

गरीबी की वजह से प्रतिभाओं का न हो हनन- डॉ आजाद दूबे

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। कोइरौना क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय मरसड़ा में मंगलवार को बच्चों को निःशुल्क स्वेटर का वितरण किया गया। जहां पर मुख्य अतिथि डॉ आजाद दूबे रहे। कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम और स्मृतिचिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद विद्यालय के 100 बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया। स्वेटर पाने के बाद बच्चों में काफ़ी उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ आजाद दूबे ने कहा कि जो भी प्रतिभाशाली बच्चे है उनके आगे बढ़ाने में मै पूरी तरह व्यक्तिगत रूप से सहयोग करने को तैयार है। कहा कि गरीबी और अमीरी के अंतर से प्रतिभाओं का हनन नहीं होना चाहिए। प्रतिभाओं को निखारने के लिए हम सभी तैयार है। कहा कि बच्चों को पढ़ाने में माता-पिता और अध्यापक की भी अहम भूमिका होती है, बच्चों की शिक्षा में किसी भी तरह कोताही न बरते। डॉ आजाद दूबे ने कहा कि पाने में तो सभी को ख़ुशी होती है लेकिन देने में दुगुनी ख़ुशी होती है लोगों को ऐसी आदत बनानी चाहिए जिससे देने का मौका मिले। डॉ आजाद दूबे से बच्चों को नियमित विद्यालय आने और मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कहीं। कहा कि प्राथमिक विद्यालय मरसड़ा के विकास के लिए जो भी संभव कार्य हो सकेगा उसे करूंगा। एआरपी श्रीप्रकाश तिवारी ने कहा कि जिस तरह डॉ आजाद दूबे ने पहल की है, ऐसा ही पहल रहेगा तो बेशक़ भविष्य उज्जवल होगा। वह काफ़ी सराहनीय है। बताया कि निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों को शिक्षा के साथ उनके समग्र विकास के लिए कटिबद्ध है। बच्चों को आगे बढ़ने में अभिभावक की भी अहम भूमिका है, बच्चों को पढ़ाने में अपनी जिम्मेदारों को समझें। इस मौके पर तीर्थंनाथ दूबे, श्रीप्रकाश तिवारी, अरुण कुमार दूबे, शिव कुमार पाण्डेय, प्रवीण दूबे, प्रभाकांत, राजकुमार, शिखा श्रीवास्तव समेत विद्यालय के बच्चे और अभिभावक भी मौजूद रहे।