कोटवाधाम की पशु बाजार गुलजार 16 हजार से 1 लाख रुपए तक अच्छी नस्ल की भैंस पंडिया गीर साहीवाल गाय आदि की हो रही है विक्री
निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। सिरौलीगौसपुर। श्रीकोटवाधाम मेले में आये हुई मुर्रा,भदावर,अम्बरसरी पंचकल्याण, जाफराबादी भैंसें पंडिया मेले की आकर्षण केन्द्र विन्दु हैं। मुजफ्फरनगर के रोजगारी चौधरी महबूब ने बताया कि उनके पास 16 हजार से 85 हजार रुपए कीमत तक उम्दा क्वालिटी की भैंस व पडिया मौजूद हैं।गत सप्ताह पानी गिरने के कारण किसान अभी खेती में फंसे हुए हैं उन्हें आशा है कि अधिक से अधिक पशु विकेंगे। गीर साहीवाल गाय जो कि मुजफ्फरनगर के कय्यूम बागपत मेले विक्री के लिए गाय लाये गाय 60 हजार से 85 हजार रुपए कीमत की हैं तथा 15 लीटर दूध देती हैं। नान्हू मुजफ्फरनगर के पास जर्सी गाय 28 हजार रुपए कीमत में विकी तो वहीं सितिजा ने 85 हजार रुपए में पंडिया की विक्री की।पशु बाजार में धानेपुर गोण्डा के रामस्वरूप ने बडे बाबा के प्रसाद स्वारुप 20 हजार रुपए में अच्छी नस्ल की छोटी पंडिया खरीद कर ले गए हैं। रोजगारी शमशाद मुजफ्फरनगर के पास तीन ट्रक पंडिया विक्री के लिए लाये हुए हैं अब तक छोटी 4 पंडियो की विक्री हुई है। मेले पशु विक्री को लाये रोजगारी लोग इस आशा में हैं दो तीन दिनों में उनके पशुओं की विक्री तेज होगी।