किराना दुकान से ढेड़ लाख की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
किराना दुकान से डेढ़ लाख की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
फतेहपुर । बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बिंदकी खजुहा मार्ग स्थित पारादान मोड़ के पास किराना और पशु आहार की दुकान में बीती रात बड़ी चोरी की घटना सामने आई। ग्राम सेलावन निवासी सुभाष सैनी की दुकान में अज्ञात चोर ने सेंध लगाई और करीब डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद है। बता दें कि मंगलवार–बुधवार की रात एक बाइक सवार चोर पहले दुकान के जालीदार मेन गेट को तोड़ने की कोशिश करता रहा। सफल न होने पर वह जाली के ऊपर चढ़कर टीनशेड हटाकर भीतर कूद गया। अंदर आने के बाद उसने जालीदार दरवाजा तोड़ा और दुकान खोल ली। सीसीटीवी में यह भी दिखा कि चोर दुकान में रखी मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर अपनी बाइक में भर रहा है। उसकी बाइक पर भारी बोरी भी रखी थी, जिससे आशंका है कि वह इससे पहले भी कहीं चोरी कर सामान लाया था। दुकान से करीब 1 लाख 20 हजार नकद और अन्य सामग्री सहित कुल लगभग डेढ़ लाख रुपये चोरी हुए। सुबह दुकानदार के पहुंचने पर घटना का पता चला तो ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। दुकानदार की पत्नी संगीता देवी के अनुसार चोर की तस्वीर स्पष्ट है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।