अमनियापुर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयन्ती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

अमनियापुर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयन्ती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अमनियापुर गांव में भाजपा नेता नागेंद्र प्रताप सिंह के संयोजन में एक कार्यक्रम हुआ, जिसमें दरियाबाद के पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवानंद पांडे ने वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला अमनियापुर के कार्यक्रम में जिला सोशल मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा भाजपा नागेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवानंद पांडे, मयंक वाजपेयी, गुड्डू दीक्षित, ननकू वाजपेयी, लीलाधर मिश्रा और आयुष वाजपेयी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।इसी तरह प्राथमिक विद्यालय लोधपुरवा में भी प्रधानाध्यापक मोहम्मद आरिफ के नेतृत्व में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के रूप में 'सुशासन दिवस' के तौर पर मनाया गया है। सुशासन दिवस का मुख्य उद्देश्य वाजपेयी के जीवन, उनके सिद्धांतों, लोकतांत्रिक मूल्यों और सुशासन को बढ़ावा देना है। प्राथमिक विद्यालय लोध पुरवा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक मोहम्मद आरिफ के साथ शिक्षामित्र क्षमा मिश्रा और सहायक अध्यापक परवीन बानो तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।