LUCC चिटफंड कंपनी के संगठित गिरोह (ठगों) पर गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई 10 लोगों संपत्ति कुर्क

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार
ललितपुर।
ललितपुर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत LUCC चिटफंड कम्पनी बनाकर षड़यन्त्रपूर्वक कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लोगों के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले संगठित गिरोह के विरूद्ध की गयी बडी कार्यवाही ।
गैंग गलीडर रवि शंकर तिवारी, गैंग सदस्य आलोक कुमार जैन उर्फ आलोक जैन, द्वारका प्रसाद झां, सतीश चन्द्र जैन, रामनरेश साहू, महेश प्रसाद रजक, सुरेन्द्र पाल सिंह, हरदेव पटेल, भरत वर्मा व जितेन्द्र सिंह निरंजन द्वारा अर्जित की गयी कुल- 8,43,53,484 रूपये लगभग की चल/अचल सम्पत्ति को धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत किया गया कुर्क।
अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक, ललितपुर मो० मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार तथा क्षेत्राधिकारी तालबेहट रक्षपाल सिंह के पर्यवेक्षण में, शासन द्वारा अपराधियों/भूमाफियाओं के विरूद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत जनपद के अपराधियों/भूमाफियाओं के विरुद्ध की जा रही कठोर कार्यवाही के क्रम में थाना कोतवाली पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 572/25 धारा 2/3 गैग्स्टर एक्ट बनाम रवि शंकर तिवारी पुत्र तिलक राम तिवारी नि0 लेखपाल कालोनी रामनगर ललितपुर हाल निवासी 20 गीत ग्रीन कालोनी करौद थाना निशातपुरा जिला भोपाल म0प्र0 से सम्बन्धित अभियोग में मा०न्यायालय जिलाधिकारी वाद संख्या 1359/25 सरकार बनाम रवि तिवारी उर्फ रविशंकर तिवारी उपरोक्त कम्प्यूटरीकृत वाद संख्या D202506450001359 अन्तर्गत धारा-14(1) गिरोहबन्द एवं असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 आदेश दिनांकित 06.09.2025 के अनुपालन में गैंग लीडर रवि तिवारी उर्फ रविशंकर व उसके सदस्यों द्वारा संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक लाभ लेने के लिये LUCC, LJCC आदि नाम की सोसायटी के माध्यम से धोखाधड़ी कर षणयंत्र पूर्वक कूटरचित क्रियाकलापों दस्तवेज तैयार करते हुये बड़ी रकम का निवेश कराकर, वापस न करने जैसे जघन्न अपराध कारित करने के अभ्यस्थ अपराधियों द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र में अर्जित की गई अवैध चल/अचल सम्पत्ति में से जिसकी कीमत कुल 8,43,53,484 रूपये लगभग को मौके पर राजस्व टीम की उपस्थिति में मुनादी कराकर, नियमानुसार कुर्क किया गया तथा कुर्की के सम्बन्ध मे बोर्ड लगवाये गये।
कुर्क की गयी चल/अचल सम्पत्ति की कीमत का विवरण निम्नवत है-
1. *गैंग लीडर रवि तिवारी उर्फ रविशंकर की अपराध से अर्जित चल/अचल सम्पत्ति का विवरण-* (i)- भूमि बैनामा संख्या 8760 दिनांक 08.09.2014 आाराजी संख्या 318/0.162 हे0, 319/0.482हे0, 303/2/0.101हे0 व 342/2/0.311 हे0 कुल 4 किता रकवा 1.056 हे0 का 3/4 भाग रकवा 0.792हे0 जिसमें अभियुक्त का हिस्सा 1/2 भाग रकवा 0.396 हे० स्थित ग्राम जीरोन तहसील ललितपुर, कुल मूल्य-10,00000/-रू० (अभियुक्त के हिस्से के सापेक्ष मूल्य)
*2. आलोक कुमार जैन उर्फ आलोक जैन* द्वारा अपराध करके अर्जित चल/अचल सम्पत्ति का विवरण (अभियुक्त का हिस्सा):- (i) - मोटरसाईकिल टी०वी०एस० स्टार सिटी वाहन संख्या यू०पी० 94 एल 3997, महिन्द्रा स्कॉर्पियो वाहन संख्या यू०पी० 94 एम 4979 क्रय दिनांक 06.10.2014 फायनेंस बैंक आफ इण्डिया कुल कीमत करीब 3,91,000 रुपये ।
*3. अभियुक्त द्वारका प्रसाद झां* द्वारा अपराध करके अर्जित चल/अचल सम्पत्ति का विवरण (अभियुक्त का हिस्सा):- (i)- भूमि बैनामा संख्या 4674 दिनांक 20.07.2020 आराजी संख्या 472/0.202 हे0, 474/0.518हे0, 476/1/0.040हे०, 478/2/0.081 हे0 कुल 4 किता रकवा 0.841हे0 स्थित ग्राम रोंडा तहसील ललितपुर, मकान नं0 517 चैकाबाग ललितपुर, महिन्द्रा स्कॉर्पियो वाहन संख्या यू०पी० 94 एक्स 2538 क्रय दिनांक 16.11.2019 फायनेंस बैंक आफ इण्डिया कुल कीमत करीब 40,61,350 रुपये ।
*4.अभियुक्त सतीश चन्द्र जैन* द्वारा अपराध करके अर्जित चल/अचल सम्पत्ति का विवरण:- (i)- मकान नं0-1126 आजादपुरा ललितपुर कुल कीमत करीब 1,01,03477 रुपये ।
*5.अभियुक्त रामनरेश साहू* द्वारा अपराध करके अर्जित चल/अचल सम्पत्ति का विवरण:- (i)- मोटर साईकिल डिस्कवर 100 डीटीएसआई वाहन संख्या यू०पी० 94 एल 3527 क्रय दिनांक 10.10.2013 ,महिन्द्रा एक्स यू वी 500 वाहन संख्या यू०पी० 94 वाई 6877 क्रय दिनांक 07.09.2020 फाईनेंस एच.डी.एफ.सी. बैंक कुल कीमत करीब 11,50,000 रुपये ।
*6.अभियुक्त महेश प्रसाद रजक* द्वारा अपराध करके स्वयं एवं अपने परिवार के नाम अर्जित चल/अचल सम्पत्ति का विवरण:- (i)- मोटर साईकिल पल्सर 150 वाहन संख्या यू०पी० 94 वी 8588 (अभियुक्त के लडके प्रियांशु के नाम दर्ज ,महिन्द्रा स्कार्पियो वाहन संख्या यू०पी० 94 यू 7702 क्रय दिनांक 07.07.2018, अभियुक्त महेश प्रसाद रजक व उसकी पत्नी श्रीमती राधा रजक द्वारा संयुक्त रूप से आवासीय मकान/व्यवसायिक दुकान क्षेत्रफल 164.81 वर्गमीटर स्थित तालबेहट (खांदी) तहसील तालबेहट। विक्रय विलेख संख्या-2617/27.05.2019, अभियुक्त महेश प्रसाद रजक की पत्नी श्रीमती राधा रजक के नाम भूमि नं0 3518 रकवा 260.14 वर्गमीटर स्थित तालबेहट बाहरहद तहसील तालबेहट। विक्रय विलेख संख्या-5083/14.11.2017,अभियुक्त महेश प्रसाद रजक की पत्नी श्रीमती राधा रजक द्वारा भूमि नं0 05 मि० क्षेत्रफल 275.01 वर्गमीटर आवासीय प्लाट स्थित ग्राम तरगुवां तहसील तालबेहट। विक्रय विलेख संख्या 6386/07.12.2019, कुल कीमत करीब 54,91,000/-रू०।
*7.अभियुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह* द्वारा अपराध करके स्वयं एवं अपने परिवार के नाम अर्जित चल/अचल सम्पत्ति का विवरण:- (i)- अभियुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के लडके सूर्य प्रताप सिंह के नाम स्कूटी टी०वी०एस० जुपीटर वाहन संख्या यू०पी० 94 एसी 7058 क्रय दिनांक 25.10.2022 अभियुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के लडके सूर्य प्रताप सिंह के नाम कार (क्विड) संख्या यू०पी० 94 एसी 9140 क्रय दिनांक 05.11.2022, फाईनेंस यू०पी० प्रथमा ग्रामीण बैंक ललितपुर, अभियुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के लडके सूर्य प्रताप सिंह के नाम हुण्डई अल्काजार वाहन संख्या यू०पी० 94 एई 5070 क्रय दिनांक 17.08.2023 ,अभियुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के लडके सूर्य प्रताप सिंह के नाम भूमि नं0 1273मि रकवा 0.229हे0 स्थित ग्राम ललितपुर बाहरहद में अभियुक्त का 1/3 हिस्सा रकवा 0.0763 हे0, विक्रय विलेख संख्या 5602/31.05.2024,पुराना मकान नं0 666 नया मकान नं0 1089 सूर्याचल गढी आजादपुरा ललितपुर कुल कीमत करीब 1,48,10,974 रुपये ।
*8.अभियुक्त हरदेव पटेल* द्वारा अपराध करके स्वयं एवं अपने परिवार के नाम अर्जित चल/अचल सम्पत्ति का विवरण:- (i)- पुराना मकान नं0 12 नया मकान नं0 35 व 10 रावतयाना ललितपुर वार्ड नं0 11 कुल कीमत करीब 19,33,683 रूपये ।
*9.अभियुक्त भरत वर्मा* द्वारा अपराध करके स्वयं एवं अपने परिवार के नाम अर्जित चल/अचल सम्पत्ति का विवरण:- (i)- अभियुक्त भरत वर्मा द्वारा अपनी पत्नी श्रीमती काजल के नाम ग्राम बालाबेहट में भूमि नं0 615/3/0.134हे0 विक्रय विलेख संख्या 3686/15.05.2019,अभियुक्त भरत वर्मा द्वारा अपनी पत्नी श्रीमती काजल के नाम वार्ड नं0-08 सिविल लाईन ललितपुर में आवासीय प्लाट भूमि नं0 565 रकवा 108.67 वर्गमीटर, विक्रय विलेख संख्या 5291/08.06.2021 कुल कीमत करीब 1,77,2000 रूपये ।
*10.अभियुक्त जितेन्द्र सिंह निरंजन* द्वारा अपराध करके स्वयं एवं अपने परिवार के नाम अर्जित चल/अचल सम्पत्ति का विवरण:- (i)- अभियुक्त जितेन्द्र सिंह निरंजन द्वारा एलयूसीसी डायरेक्टर के पद पर नियुक्त रहकर वार्ड नं0-10 सिविल लाईन ललितपुर में गुडलक काम्प्लैक्स में द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ तल पर निर्मित व्यवसायिक/आवासीय (पत्रावली में संलग्न विक्रय विलेख की प्रति में वर्णित क्षेत्रफल) विक्रय विलेख संख्या 2954 दिनांक 30.03.2018 कुल कीमत 4,34,97000 रूपये ।
*अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास -*
1- मु०अ०सं० 612/24 धारा-111/318/61(2)/352/351(3) बी०एन०एस० व धारा-3/21 अनियमित जमा योजना प्रतिबन्ध अधिनियम 2019 थाना कोतवाली ललितपुर। आरोप पत्र संख्या-760/24 दिनांक 18.10.2024 2- मु०अ०सं० 647/24 धारा-111/318/336 (3)/340(2)/352/351(3)/61(2) बी०एन०एस० व धारा-3/21 अनियमित जमा योजना प्रतिबन्ध अधिनियम 2019 थाना कोतवाली ललितपुर। आरोप पत्र संख्या-788/24 दिनांक 26.10.2024 3- मु0अ0सं0 686/24 धारा-111/318/336 (3)/340(2)/61(2) बी०एन०एस० व धारा-3/21 अनियमित जमा योजना प्रतिबन्ध अधिनियम 2019 थाना कोतवाली ललितपुर। आरोप पत्र संख्या-793/24 दिनांक 27.10.2024 4- मु0अ0सं0 687/24 धारा-111/318/336 (3)/340(2)/61 (2) बी०एन०एस० व धारा-3/21 अनियमित जमा योजना प्रतिबन्ध अधिनियम 2019 थाना कोतवाली ललितपुर। आरोप पत्र संख्या-794/24 दिनांक 27.10.2024 5- मु0अ0सं0 688/24 धारा-111/318/336(3)/340 (2)/61 (2) बी०एन०एस० व धारा-3/21 अनियमित जमा योजना प्रतिबन्ध अधिनियम 2019 थाना कोतवाली ललितपुर। आरोप पत्र संख्या-795/24 दिनांक 27.10.2024 6- मु०अ०सं० 1086/24 धारा-111/318/336 (3)/338/340(2)/61(2)/352/351(3) बी०एन०एस० व धारा-3/21 अनियमित जमा योजना प्रतिबन्ध अधिनियम 2019 थाना कोतवाली ललितपुर। आरोप पत्र संख्या-177/25 दिनांक 16.02.2025, 7- मु0अ0सं0 270/25 धारा 111/318/338/61(2)/336(3)/340(2)/352/351(3) बीएनएस 2023 थाना कोतवाली ललितपुर
कुर्की की कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम -
1. श्री अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर जनपद ललितपुर ।
2. रक्षपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी तालबेहट जनपद ललितपुर ।
3. प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा थाना तालबेहट जनपद ललितपुर ।
4. प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी थाना कोतवाली जनपद ललितपुर मय हमराह टीम ।
5. प्र0नि0 हरिशंकर चन्द (विवेचक) थाना जखौरा जनपद ललितपुर मय टीम ।
6. राजस्व टीम जनपद ललितपुर ।
*नोट*-
*जनपद ललितपुर पुलिस द्वारा की गयी इस कार्यवाही से जनपद में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों में भय व्याप्त होगा जिससे वह इस प्रकार के आपराधिक कृत्यो की पुनरावृत्ति नही करेंगे ।*