25 दिसम्बर को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर ब्लाक सभागार में बैठक हुई

25 दिसम्बर को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर ब्लाक सभागार में बैठक हुई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। ब्लाक सभागार सिरौलीगौसपुर में 25 दिसम्बर को लखनऊ में आयोजित प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम में लाभार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने की रुप रेखा तैयार की गयी। बैठक में खंण्ड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता ने कहा कि अधिक से अधिक लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल तक पंहुचाने के लिए उपलब्ध वाहनों को गांवों में लगाया जाय। सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज मिश्रा ने गांवों को भेजे जाने वाले वाहनो की जिम्मेदारी तंय करने पर बल दिया। बैठक में सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण अभिषेक, सहायक विकास अधिकारी कोआपरेटिव आशीष वर्मा, कुलदीप वर्मा, मनीष शुक्ला, वीरेन्द्र तिवारी, आशीष, रवि रावत, तेजभान वर्मा, ज्योती चौहान सुरेश चंद्र यादव अखिलेश वर्मा, गजराज वर्मा, शिवनारायण मौर्या, आदि मौजूद रहे।