हुसैनगंज विधानसभा में सपा की एस.आई.आर पर हुई विशेष बैठक

हुसैनगंज विधानसभा में सपा की एस.आई.आर पर हुई विशेष बैठक

हुसैनगंज विधानसभा में सपा की एसआईआर पर हुई विशेष बैठक, चुनाव आयोग पर उठे सवाल 

- प्रदेश सचिव मेराज आरिफ और विधायक ऊषा मौर्य ने कार्यकर्ताओं को दिया चुनावी तैयारी का मंत्र, बीएलए की भूमिका को बताया अहम

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर। हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र में रविवार को समाजवादी पार्टी द्वारा स्पेशल समरी रिवीजन (एसआईआर) को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट सुघर सिंह यादव ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सपा प्रदेश सचिव मेराज आरिफ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सपा नेत्री एवं विधायक ऊषा मौर्य मौजूद रहीं। बैठक में सपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने संगठनात्मक रणनीति पर जोर दिया।बैठक के दौरान नेताओं ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए। उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया में कई अनियमितताएँ सामने आ रही हैं, जिनके कारण पात्र मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं और नए मतदाताओं का नाम जोड़ने में बाधाएँ आ रही हैं। वहीं हुसैनगंज विधायक ऊषा मौर्य ने कहा कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम करना चाहिए, लेकिन कई जगहों पर शिकायतें मिलने से यह साफ है कि प्रक्रिया सुचारु रूप से नहीं चल रही। उन्होंने कहा कि सपा के कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर सतर्क रहकर मतदाता सूची संशोधन कार्य में योगदान देना होगा। यह सिर्फ एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा का उपक्रम है। बैठक में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की हालिया आक्रामक रणनीति पर भी चर्चा हुई। नेताओं ने कहा कि अखिलेश यादव लगातार जनता के मुद्दों को लेकर मुखर हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं को भी उसी ऊर्जा के साथ मैदान में उतरना चाहिए। विधायक ऊषा मौर्य ने आगे कहा कि हमारे नेता अखिलेश यादव की स्पष्ट सोच है कि जब तक हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं होगा, तब तक लोकतंत्र मजबूत नहीं हो सकता। हम सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी नागरिक अपने अधिकार से वंचित न रहे।इस दौरान सपा प्रदेश सचिव मेराज आरिफ ने बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की जिम्मेदारियों का विस्तृत विवरण देते हुए कहा कि बीएलए ही सपा की चुनावी मजबूती का पहला स्तंभ है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर बीएलए अपने बूथ पर जागरूक रहे, दस्तावेज़ों की जांच करे और एसआईआर के दौरान किसी मतदाता का नाम गलत तरीके से ना कटे यह सुनिश्चित करें। बैठक में यह भी तय किया गया कि सपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर हर पात्र नागरिकों को एसआईआर फॉर्म भरने में सहायता करेंगे और प्रत्येक बूथ पर डेटा सत्यापन का कार्य संगठित तरीके से किया जाएगा।इस मौके पर सपा के कई अनुभवी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और स्थानीय नेताओं ने अपने विचार रखे और आगामी चुनाव के लिए मजबूती से तैयारी करने का संकल्प लिया।