स्मार्ट मीटर के विरोध में किसानों का धरना प्रदर्शन
स्मार्ट मीटर के विरोध में किसानों ने किया धरना प्रदर्शन
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
फतेहपुर।खागा तहसील के ऐरायाँ ब्लॉक में स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए किसानों ने धरना प्रदर्शन कर जमकर नारे बाजी किया।बताते चलें कि बुधवार को विकास खंड ऐरायाँ के धुमनकुआं के पास भाकियू ( टिकैत ) गुट के तहसील अध्यक्ष धर्म सिंह चौहान,ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश, युवा ब्लॉक अध्यक्ष दीपक सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों ने स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए महापंचायत कर विरोध प्रदर्शन किया। धूमन कुआं चौराहे पर सैकड़ो किसानो ने एकत्रित होकर बताया कि गांव-गांव में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर में अधिक बिल आने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया और मौके पर पहुंचे नायाब तहसीलदार SDO हथगाँव के माध्यम से ज्ञापन भेजा है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धर्म सिंह चौहान विवेक सिंह विपिन सिंह दीपक मौर्य सहित तमाम युवा किसान नेता मौके पर शामिल हुए।