सौजना पुलिस द्वारा तीन नफर वांरटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।

सौजना पुलिस द्वारा तीन नफर वांरटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी महरौनी आशीष मिश्रा के नेतृत्व में चलाए जा रहे वारण्टीगण की गिरफ्तारी हेतु अभियान के क्रम में थाना सौजना पुलिस द्वारा तीन नफर वारण्टीगण एक जगदीश पुत्र पंचम उम्र करीब 35 वर्ष दूसरा पंचम पुत्र दरऊ उम्र करीब 60 वर्ष तीसरे. हरीश्चन्द्र पुत्र पंचम उम्र करीब 30 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम मैनवार थाना सौजना जनपद ललितपुर संबन्धित मु0नं0 382/18 धारा 323/504/506/427 भादवि, को नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय के समक्ष पेश किया गया । गिरफ्तार करने वाली टीम– अजयपाल थानाध्यक्ष थाना सौजना . उ0नि0 मुलायम सिंह थाना सौजना . उ0नि0 राजेन्द्र सिंह थाना सौजना कां0 अंकित पटेल थाना सौजना जनपद ललितपुर ।