सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाने की तयारी, जीरो फेटलिटी को लेकर डीएम एसपी ने की संयुक्त बैठक
सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने की तैयारी – जीरो फेटलिटी को लेकर डीएम-एसपी ने की संयुक्त बैठक
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
फतेहपुर । जिले में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों को कम करने और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक अनुप कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जीरो फेटलिटी जनपद कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा हुई। डीएम ने कहा कि दुर्घटना के बाद घायल को “गोल्डन ऑवर” यानी एक घंटे के भीतर प्राथमिक उपचार मिलना बेहद जरूरी है। इसके लिए पुलिस विभाग ने जिले के 11 थानों में पांच सदस्यीय 12 क्रिटिकल कॉरिडोर टीमों का गठन किया है, जो दुर्घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचेंगी। सड़क सुरक्षा को लेकर एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग को राजमार्गों पर थर्मोप्लास्टिक पेंटिंग, साइन बोर्ड, लाइटिंग और अवैध कट बंद करने के निर्देश दिए गए। ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों में झाड़ियों की सफाई और दृश्यता बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। डीएम ने राजमार्ग किनारे ढाबों में पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, ताकि सड़क किनारे खड़े वाहनों से दुर्घटनाओं की आशंका कम हो। एनएचएआई (हेल्पलाइन 1033) और 108 एंबुलेंस सेवाओं को समन्वय बनाकर तत्काल प्रतिक्रिया देने के निर्देश दिए गए। बैठक में पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और समाजसेवी अशोक तपस्वी मौजूद रहे।