श्री राम लाल विग्रह स्थापना की दूसरी वर्षगांठ पर निकाली शोभायात्रा
निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। सिरौली गौसपुर बाराबंकी। क्षेत्र के थाना डीह गांव में श्री राम लाल विग्रह स्थापना दिवस की दूसरी वर्षगांठ पर झांकियां के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली गई है। विकासखंड सिरौली गौसपुर की ग्राम पंचायत थानाडीह गांव में अयोध्या में श्री राम लाल विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वर्षगांठ पर ग्रामीणों ने ऋषि विश्वामित्र के साथ भगवान श्री राम लक्ष्मण तथा हनुमान जी की झांकियां सजाकर विशाल शोभा यात्रा निकल गई है। इस दौरान यात्रा में शामिल ग्रामीण डीजे की धुन पर थिरकते रखते नजर आए। कार्यक्रम के अध्यक्ष राम तीरथ वर्मा ने बताया कि यह यात्रा दुर्गा माता मंदिर से शुरू होकर गांव भ्रमण के बाद मधनापुर स्थित बाबा ख्याम दास कुटी से वापस होकर देर रात रामकिशोर वर्मा के द्वार पर समापन के बाद पूरी रात भजन कीर्तन के साथ धार्मिक विभिन्न प्रकार की झांकियां का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। यात्रा के दौरान हनुमान जी की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रही । शोभा यात्रा में रामकिशोर सोहनलाल निर्मल संदीप मोहित गोविंद शिवम राम कुमार संजीत के अतिरिक्त ग्रामीण व बच्चे मौजूद रहे।