शादी में जा रहे फोटोग्राफरों को ट्रक ने मारी टक्कर दोनों युवक गंभीर रूप से घायल

शादी में जा रहे फोटोग्राफरों को ट्रक ने मारी टक्कर दोनों युवक गंभीर रूप से घायल

शादी में जा रहे फोटोग्राफर को ट्रक ने मारी टक्कर

 दो युवक गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर । शादी समारोह में वीडियो ग्राफी करने जा रहे दो युवकों की बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कानपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र के दुर्गानगर कॉलोनी, हरिहरगंज निवासी राम आसरे उर्फ अमित विश्वकर्मा और उनके साथी देवीगंज निवासी अजय विश्वकर्मा फतेहपुर जिले के टेक्सारी खुर्द गांव में बारात की वीडियो ग्राफी करने जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक थरियांव थाना क्षेत्र के हनुमानपुर मोड़ के पास पहुंची, पीछे से आ रहे ट्रक ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें संभाला और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले गई, जहां उनका इलाज जारी है। थाना अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।