विद्युत राहत योजना के तहत कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं को जानकारी दी गई एंव विल जमा कराया गया

विद्युत राहत योजना के तहत कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं को जानकारी दी गई एंव विल जमा कराया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौली गौसपुर । तहसील क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र में विद्युत राहत योजना के तहत एक कैंप लगाया गया है। इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को उनके बकाया बिजली बिलों पर विशेष छूट दी जा रही है। योजना के तहत, उपभोक्ताओं को बकाया बिलों पर लगे 100% ब्याज और मूलधन के 25% हिस्से में छूट मिल रही है। उपभोक्ता इस अवसर का लाभ उठाकर अपने पुराने बकाए का भुगतान कर रहे हैं। सोमवार को यह कैंप अवर अभियंता राज मौर्य के नेतृत्व में विद्युत उपकेंद्र सिरौली गौसपुर में आयोजित किया गया। विद्युत विभाग के कर्मचारी क्षेत्र में लगातार इस योजना का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकें। अवर अभियंता राज मौर्य ने बताया कि यह विद्युत राहत योजना 1 दिसंबर से शुरू हुई है और विद्युत उपकेंद्र सिरौली गौसपुर में लगातार कैंप लगाए जाएंगे। उपभोक्ता इन कैंपों में आकर अपना बकाया जमा कर सकते हैं।