वित्त विभाग की निदेशक ने हाथ कागज बनाने की विधि समझी
निष्पक्ष जन अवलोकन मनीष सिंह जादौन कालपी(जालौन)कालपी में निर्मित हाथ कागज के उत्पादन का राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में होता जा रहा है। हाथ कागज के उत्पादन की विधि को देखने के लिए राष्ट्रीय नेताओं उच्च अधिकारियों में जिज्ञासा रहती है। इसी क्रम में भारत सरकार की वित्त विभाग की निदेशक ने औद्योगिक क्षेत्र कालपी का घूम घूम कर निरीक्षण किया। इस दौरान औद्योगिक इकाई में हाथ कागज के उत्पादन तथा बनाने की विधि को देखा। तथा उन्होंने उद्यमियों कारीगरों एवं श्रमिकों से संवाद स्थापित कर कागज बनाने के बारे में सूक्ष्मता से समझा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश हाथ कागज निर्माता समिति के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी, विनोद गुप्ता आदि उद्यमी मौजूद रहे।