वाराणसी जीआरपी द्वारा राजधानी ट्रेन से शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार

वाराणसी जीआरपी द्वारा राजधानी ट्रेन से शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन 

आदर्श श्रीवास्तव 

वाराणसी,जीआरपी पुलिस ने राजधानी एक्सप्रेस से अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को किया गिरफ्तार उसके कब्जे से 65 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब ( प्रत्येक 750 एमएल कीमत 51680/) किया बरामद वाराणसी -- पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह के निर्देशन में रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों व सर्कुलेटिंग एरिया में हो रही चोरी, शराब तस्करी,छिनैती आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक जीआरपी रजोल नागर के‌ नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा रविवार को चेकिंग अभियान के दौरान ट्रेन नम्बर 20504 नयी दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के एस्कार्ट ड्यूटी कर्मचारी की सूचना पर जीआरपी व सीआईबी की संयुक्त टीम द्वारा कोच के सीट नम्बर 08 पर बैठे व्यक्ति के नीचे रखें पिट्ठू बैग से 39 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।बरामद सभी शराब में रायल स्टैग प्रिमियर ह्विस्की फार सेल इन हरियाना 750 एमएल लिखा पाया गया। अभियुक्त की तलाशी लिये जाने पर उसके पैण्ट के दाहिने जेब से 120/नगदी बरामद किया गया। बरामद किए गए अवैध अंग्रेजी शराब की बाजारू कीमत 51680/ बताया गया। नाम पूछे जाने पर अभियुक्त ने अपना नाम सिकंदर कुमार शाह पुत्र शंभू शाह निवासी ग्राम सोबईया थाना कोटवा जिला मोतिहारी पूर्वी चंपारण बिहार बताया। पुलिस द्वारा अभियुक्त को भा0द0वि0 की धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी कैंट रजोल नागर, उ0नि0अखिलेश कुमार मिश्रा, हे0का0 पवन कुमार, हे0का0 इन्द्रजीत, का0 विनय कुमार,का0 सतीश यादव आदि शामिल रहे।