वरिष्ठ भाजपा नेता सिद्धार्थ अवस्थी ने भाजपा जिलाध्यक्ष को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया
निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। बाराबंकी।किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ अवस्थी ने भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राम सिंह वर्मा को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी।इस मौके पर श्री अवस्थी ने कहा कि राम सिंह वर्मा भाजपा के पुराने व कर्मठ कार्यकर्ता हैं। इनके जिलाध्यक्ष मनोनीत होने से जहां कार्यकर्ता और अधिक ऊर्जा से काम करेंगे वहीं भाजपा को और ज्यादा मजबूती मिलेगी।इससे पूर्व श्री सिद्धार्थ ने विधानसभा नवाबगंज के प्रतापगंज बूथ सहित रामनगर के कई बूथों पर एसआईआर अभियान के तहत हो रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के कार्य को देखा।