युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी पुलिस ने शव कब्जे में लिया

युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी पुलिस ने शव कब्जे में लिया

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर: युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाई, पुलिस ने शव कब्जे में लिया, नशे की लत की बात सामने आई फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र में एक युवक ने शनिवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव घर के बाहर नीम के पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतक की पहचान 35 वर्षीय विमल कुमार पुत्र रामराज के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, विमल शराब और गांजे का आदी था और अक्सर अपनी मां से पैसे मांगता रहता था विमल के पिता की मृत्यु लगभग एक वर्ष पहले हो चुकी थी, जिसके बाद से परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। ग्रामीणों ने बताया कि पिता की मौत के बाद विमल कोई काम नहीं करता था और दिनभर नशे की हालत में गांव में घूमता रहता था थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के बयान दर्ज किए जाएंगे और परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परिवार की ओर से किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है उधर, विमल की मौत के बाद उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। मां ने बताया कि विमल अविवाहित था और वह उसकी शादी के लिए प्रयास कर रही थी। घर में केवल मां और बेटा ही रहते थे