मरीजों को दें बेहतर उपचार चिकित्सालय में ही उपलब्ध हो दवाएं स्प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी सवास्थ्य सेवाओं के भौतिक सत्यापन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

चिकित्सकों के कक्षों में मरीजों से लिया फीडबैक, भण्डारण कक्ष में दवाओं का किया सत्यापन। न्यूरो व कार्डिक सर्जन की तैनाती के लिए प्रयास तेज करने के दिये निर्देश

मरीजों को दें बेहतर उपचार चिकित्सालय में ही उपलब्ध हो दवाएं  स्प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी सवास्थ्य सेवाओं के भौतिक सत्यापन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में राज्यमंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज उत्तर प्रदेश जनपद प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं के भौतिक सत्यापन और उनकी बेहतरी के लिए गुरुवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने प्रत्येक कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही मरीजों से उनका फीडबैक भी लिया। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिये कि चिकित्सालय में मरीजों को बेहतर उपचार के साथ-साथ साफ बेड, शौचालय, निःशुल्क जांचे उपलब्ध करायी जायें, यदि किसी प्रकार के लेनदेन की शिकायतें मिली तो सम्बंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले महिला चिकित्सालय के पर्चा पंजीकरण काउंटर को देखा, यहां पर उन्होंने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में पूछा, जिस पर बताया गया कि अब क्यू आर कार्ड स्कैन करके भी पर्चा बनाया जा सकता है और खिड़की पर भी बनाया जाता है। इसके बाद उन्होंने चर्म रोग ओपीडी का निरीक्षण किया, यहां पर चर्म रोग चिकित्सक डॉ मुकेश सेठ मरीजों को देखते हुए पाये गए, मरीजों की पंजिका का अवलोकन करते हुए चिकित्सक से मरीजों के बारे में जानकारी ली गई। बताया गया कि आज 151 मरीज देखे गए हैं, प्रतिदिन लगभग 350 देखे जाते हैं। चिकित्सालय में 3 चर्म रोग चिकित्सक हैं। इसके अलावा चिकित्सालय में अधिकतर दवाएं उपलब्ध हैं, शॉर्टेज होने पर जन औषधि केन्द्र से दवाएं दिलायी जाती हैं। निर्देश दिये गए मरीजों को बेहतर उपचार दिया जाए, साथ ही सभी को चिकित्सालय से ही दवाएं उपलब्ध करायी जाएं। इसके उपरान्त. प्रभारी मंत्री जी ने जनरल ओपीडी को निरीक्षण किया, यहां उपस्थित चिकित्सक के द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन लगभग 150 मरीज देखे जा रहे हैं, अधिकांश शर्दी जुकाम के मरीज आ रहे हैं। प्रभारी मंत्री जी ने दवाओं के सत्यापन हेतु औषधि भण्डार कक्ष और औषधि वितरण कक्ष का भी निरीक्षण किया, यहां पर उन्होंने दवाओं का स्टॉक रजिस्टर व दवाओं को देखा। लगभग सभी दवाएं उपलब्ध पायी गईं। प्रभारी मंत्री जी ने निर्देश दिये कि मरीजों को बेहतर से बेहतर दवाएं उपलब्ध करायें, ताकि मरीजों को बाहर से दवा न खरीदना पड़े। इसके अलावा प्राचार्य द्वारा बताया गया कि मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जन व कार्डिक सर्जन की तैनाती के लिए शासन से पत्राचार किया गया है। इस अवसर पर राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, जिलाध्यक्ष भाजपा हरीशचन्द्र रावत, जिलाधिकारी सत्य प्रकाश, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज डॉ मयंक शुक्ला, सीएमएस डॉ गजेन्द्र सिंह सहित अन्य चिकित्सक व अधिकारीगण उपस्थित रहे।