भाजपा नेता गौरी कान्त दीक्षित ने लिया कथा व्यास जी का आशिर्बाद

भाजपा नेता गौरी कान्त दीक्षित ने लिया कथा व्यास जी का आशिर्बाद

निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। रामनगर। श्री मद भागवत कथा के चौथे दिन भाजपा नेता गौरी कांत दीक्षित ने आकर आचार्य श्री का आशीर्बाद प्राप्त किया और मंचासीन पंडितों का स्वागत किया। कस्बा रामनगर के धमेडी चार निवासी आशीष उपाध्याय के निज निवास पर हो रही कथा के चौथे दिन हो रही श्री कृष्ण जन्मोत्स्व की कथा सुनने श्री दीक्षित रात्रि 9 बजे पधारे।उन्होनें कथा व्यास मथुरा वृंदावन से पधारे सत्यम जी महराज सहित व्यास के साथ मौजूद सभी पंडितों का अंग वस्त्रम देकर स्वागत किया व महराज श्री का सम्मान कर आशिर्बाद लिया ।उन्होंने श्रद्धालुओं के बीच बैठ कर कुछ देर तक कथा भी सुनी।कथा के आयोजक संत कुमार उपाध्याय ने उनका भी अंग वस्त्रम से स्वागत किया।इस अवसर पर प्रहलाद सिंह,दिब्यू शुक्ला,पंडित राकेश जी महराज,अखिलेश कुमार,डा ब्रजेश सिंह,हरी शंकर शुक्ला आदि मौजूद रहे।