भवन मंदिर हुआ शिव-पार्वता विवाह, जमकर झूमे भक्त

निष्पक्ष जन अवलोकन

भवन मंदिर हुआ शिव-पार्वता विवाह, जमकर झूमे भक्त

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। नगर के बंबा चौराहे के निकट स्थित शिव शक्ति भवन मंदिर में बुधवार की रात श्री महाकाल बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव की शाही बारात निकाली गई। उसके बाद यहां शिव विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें भोलेनाथ के भजनों पर भक्त जमकर झूमे। यहां सबसे पहले विवाह की सभी रस्में पंडित गोरेलाल शर्मा द्वार सभी रस्मे पूरी कराई गई। मंदिर में भारी संख्या में लोग इस विवाह महोत्सव में शामिल हुए। मंदिर में बनाए गए विशेष पंडाल में लगाई गई बेदी में ही मां पार्वती और भगवान शिव के फेरे कराए गए। बाद में प्रसाद का वितरण किया गया। विवाह महोत्सव के लिए मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था। सुबह से ही मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें लगी रही और भक्त भी भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह महोत्सव के साक्षी बने। इस मौके पर समिति के सदस्य नवरतन वाष्र्णेय, सुरेश बाबू गुप्ता, दिनेश बाबू वाष्र्णेय, लवकुमार वाष्र्णेय, ओमबाबू वाष्र्णेय, अनुभव वाष्र्णेय, रंजीत वाष्र्णेय, चारु वाष्र्णेय, रजनीश शर्मा, नीलू वाष्र्णेय, वैभव माथुर, मनोज कुमार, राजीव माहेश्वरी आदि का विशेष सहयोग रहा।