भदोही में विराट हिन्दू सम्मलेन संपन्न

भदोही में विराट हिन्दू सम्मलेन संपन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। औराई क्षेत्र के त्रिलोकपुर में स्थित रविदास कुटिया में गुरुवार को विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां पर मुख्य अतिथि जगदगुरु स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती और विभाग कार्यवाह सच्चिदानंद जी ने भारत मां के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्जवलित किया। सम्मेलन में एक विद्यालय के छात्रों ने राष्ट्र गीत और देशभक्ति गीत से अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात सम्मेलन में आये हुए सभी अतिथियों का औराई विधायक दीनानाथ भास्कर और तमाम लोगों ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। सम्मेलन में सामूहिक हवन का भी आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि श्री काशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष के मौके पर देश भर में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जो कहीं न कहीं हिन्दू जागरण के रूप में देखा जा रहा है, आज देश का 110 करोड़ हिन्दू एकजुट हो रहा है और विधर्मियों को अब हिन्दू के एकता का अहसास हो रहा है। आज देश की सेना दुश्मनों को मुहतोड़ जवाब दे रही है, कहा कि परिवार को संस्कारवान बनाना जरूरी है। परिवार में माता-पिता और वृद्ध का सम्मान करें और पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि जब हिन्दू एकजुट नहीं होगा ऐसे ही विधर्मी हमें दुःख देते रहेंगे। इसलिए भारतीय संस्कृति, संस्कार और आयुर्वेद को अपनाने की बात कही। साथ में बेटियों को संस्कार के साथ साथ अपनी सुरक्षा के लिए भी सक्रिय रहना होगा। यदि हिन्दू केवल निजी स्वार्थ में रहकर मौन रहता है और राष्ट्रहित और धर्म पर ध्यान नहीं देता तो सही नहीं है। सभी लोग शास्त्र के साथ शास्त्र भी रखे क्योंकि विधर्मियो को मुहतोड़ जवाब देने के लिए शस्त्र भी जरूरी है। पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि यदि हिन्दू आपस में बटकर जाति में उलझ जायेगा तो आने वाले कुछ वर्षों में उसका बुरा परिणाम उसके संतान को भोगना पडेगा। इसलिए सभी हिन्दू एकजुटता का परिचय दे देश के विरोधियों और अन्य देशो की क्या हिम्मत जो भारत के ऊपर कुदृष्टी डाल सके। सम्मेलन के मुख्य वक्ता सच्चिदानंद जी ने संघ के स्थापना और इतिहास के बारे में विस्तार से बताय कि भारत के लोग आपसी संगठन से और मजबूत हो सकते है, ज़ब समाज संगठित और अनुशासित नहीं रहेगा तो उसका पतन निश्चित है। सभी लोग जाति पाति को भूलकर राष्ट्रहित को प्राथमिक देने की जरूरत है। कार्यक्रम के अंत में भारत माता की आरती और प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष श्यामलाल गौतम, औराई विधायक दीनानाथ भास्कर,भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, भदोही के पूर्व विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, मनोज मिश्रा, नन्दलाल पाण्डेय, अर्चना पटेल समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।