फतेहपुर डीएम स्वास्थ सेवाओं को लेकर अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

फतेहपुर डीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, सुविधाओं में सुधार लाने पर जोर

निष्पक्ष जान अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर, 28 नवंबर 2025। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी (डीएम) रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार शाम 5:30 बजे कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत योजनाओं की प्रगति और बजट भुगतान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।बैठक में डीएम ने सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने और मरीजों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) आईडी रजिस्ट्रेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। जिन स्वास्थ्य केंद्रों में 61% से कम पंजीयन हुआ है, उनके प्रभारियों से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा गया है। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (एपीएचसी) में प्रसव की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। अक्टूबर माह में शून्य या एक प्रसव दर्ज करने वाले एपीएचसी से भी स्पष्टीकरण तलब किया गया है।ब्लॉक तेलियानी में आशा कार्यकर्ताओं के कार्य की निगरानी में कमी पाए जाने पर संबंधित से स्पष्टीकरण लेने को कहा गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे सीडीपीओ के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से विगत माह की सभी प्रकार की (सरकारी, गैर-सरकारी, होम) डिलीवरी की सर्वे रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत करवाएं।मातृ स्वास्थ्य पर विशेष जोर देते हुए, गर्भवती महिलाओं के समय पर पंजीकरण, सभी आवश्यक जांचें और अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। खासकर, हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच और संवेदनशीलता के साथ निरंतर फॉलोअप पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। आशा की बैठकों में एएनसी रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के लिए भी निर्देशित किया गया।गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण समय पर कराकर पोर्टल पर फीड करने के निर्देश दिए गए। पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) से डिस्चार्ज हुए बच्चों का संवेदनशीलता के साथ फॉलोअप करने को भी कहा गया बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव नयन गिरी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।