पराली जलाने वाले किसानों पर जुर्माना किया गया

पराली जलाने वाले किसानों पर जुर्माना किया गया

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।तमाम प्रयासों के बाद भी किसान पराली जला रहे हैं।जिससे सैटेलाइट के माध्यम से आई तस्वीरों की लेखपाल द्वारा पुष्टि के बाद तहसील प्रशासन ने दो किसानों पर पांच-पांच हजार का जुर्माना लगाया है।जिससे किसानों में हड़कंप मचा है। सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के अनूपगंज में किसान संजय कुमार व विजय बहादुर द्वारा अपने-अपने खेतों में पराली जलाई जिसकी तस्वीरें सैटेलाइट पर कैद हो गई तहसील प्रशासन ने क्षेत्रीय लेखपाल आनंद शर्मा को मौके पर भेजकर उसकी जांच करवाई जानकारी सही मिलने पर एसडीएम ने पांच-पांच हजार रुपए की जुर्माने की कार्रवाई की है। इसके पूर्व पराली न जलाने को लेकर मुनादी कराकर किसानों को जागरूक भी किया गया है।