दरवेशपुर गांव में कच्ची दीवार गिरी बालिका हुई घायल संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में चल रहा है उपचार

दरवेशपुर गांव में कच्ची दीवार गिरी बालिका हुई घायल संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में चल रहा है उपचार

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर। क्षेत्र की ग्राम पंचायत दरवेशपुर में दिन में करीब 11 बजे कच्ची दिवाल गिरने से बालिका गम्भीर रूप से हुई घायल संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में चल रहा है उपचार । मामला सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत दरवेशपुर का है जंहा कि शिवकुमारी 10 वर्ष पुत्री रामतीरथ यादव के घर की कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई जिसके नीचे शिवकुमारी दब गयी परिजनों की गुहार पर पड़ोसियों ने बालिका को निकाला और 108 एम्बुलेंस से संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर लाकर भर्ती कराया जिसका उपचार इमरजेंसी में डाक्टर गौरव नारायन द्वारा किया जा रहा है।