थाना माँट पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई, 600 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

थाना माँट पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई, 600 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन

राहुल शर्मा 

 (मथुरा)। थाना माँट पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 600 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब तथा तस्करी में प्रयुक्त एक कार बरामद की है। पुलिस के अनुसार दिनांक 25 दिसंबर 2025 को यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 95.300 पर चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UP 32 KN 4748 को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। मौके से सागर पुत्र कप्तान सिंह (उम्र लगभग 30 वर्ष) एवं साहिल पुत्र जसवंत (उम्र लगभग 21 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम लोहाखुर्द, थाना सदर, जनपद झज्जर (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना माँट में मु0अ0सं0 275/2025 धारा 318(4) बीएनएस एवं 63 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। बरामद वाहन को भी सीज कर दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना माँट पुलिस टीम के साथ आबकारी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे। पुलिस प्रशासन ने अवैध शराब के विरुद्ध अभियान को आगे भी जारी रखने की बात कही है।