जिला चिकित्सालय में क्रय सामग्रियों एवं खर्च राशि का मामला पकड़ा तूल आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने उच्च स्तरीय की जांच कराये जाने की उठाई मांग, कहां यहां लाखों रूपये की हुई है अनियमितता

सोनू वर्मा! निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली /जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में वर्ष 2023 से लेकर अब तक रोगी कल्याण समिति से खर्च राशि एवं क्रय सामग्रियों में हुये हेरफे र को लेकर मामला तूल पकड़ने लगा है। वहीं डीजल खर्च के मामले में कलेक्टर ने सीएमएचओ को जांच करने का भी निर्देश दिया है। हालांकि सीएमएओ इस मामले में जवाब देने से कन्नी काट रहे हैं। गौरतलब है कि जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर बैढ़न में पिछले दो वर्षो के दौरान रोगी कल्याण समिति से की राशि में व्यापक पैमाने पर अनियमितता एवं राशि की बंदरबांट किये जाने की चर्चाएं जोरशोर से चल रही हैं। आरोप है कि यहां पर इलेक्ट्रोनिक समेत कई सामग्रियां बिना टेंडर के ही खरीदी की गई है। सेवानिवृत्त सिविल सर्जन के कार्यकाल में उनका सबसे खास ऑपरेटर पर राशि की बंदरबांट करने शक की सुई घूम रही है। चर्चाएं यहां तक है कि चर्चित ऑपरेटर एवं पूर्व सिविल सर्जन डॉ. देवेन्द्र सिंह चहेता ने अपने कई खासमखास दुकानों का बिल लगाकर भुगतान करा लिया। यदि इसकी विधिवत जांच हो तो कई चौकाने वाले मामले सामने आ सकते हैं। बशर्ते उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच हो तो ऑपरेटर भी कानून शिकंजे में फंस सकते हैं। इधर उक्त मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रतिभान प्रसाद ने कहा है कि जिला चिकित्सालय के रोगी कल्याण समिति के राशि में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। सीएमएचओ नही बल्कि उच्च स्तरीय जांच टीम गठित कर निष्पक्ष पारदर्शिता के साथ जांच कराई जाये तो घोटाले बाजों का काला कारानामा उजागर हो सकता है। आप जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर से उक्त रकम एवं क्रय सामग्रियों की गुणवत्ता तथा कराऐ गये टीन सेड, सिलिंग फॉल की जांच कराई जाये तथा पोटेशन कहां-कहां से लिया गया और भुगतान किसके खाते में की गई है, इसकी भी जांच हो। साथ ही टेंडर करने के नियम क्या हैं, जिला चिकित्सालय में इसका पालन हुआ है कि नही इसकी भी जांच हो।