जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने श्रीकोटवाधाम मेले का निरीक्षण किया
निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय के साथ श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के कार्तिक पूर्णिमा मेले के अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह व पुलिस उपाधीक्षक रामनगर गरिमा पंत आदि के साथ कोटवाधाम मेले का निरीक्षण किया एंव आवाश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी ने श्रीकोटवानाम मेला परिसर,अभरन सरोवर, पशु बाजार तथा श्रीसमर्थ साहेब जगजीवन के समाधि स्थल मन्दिर परिसर का निरीक्षण कर मेला मालिकान एंव मेले में लगे हुए प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों को आवाश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।जिला अधिकारी ने अभरन सरोवर मे मथवान स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षा की दृष्टि से बैरीकेडिंग,तथा मन्दिर के अन्दर लगे सभी सी सी टी वी कैमरे चेक करवाये। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय ने मेलार्थियों के सुरक्षार्थ लगाये गये ड्यूटी चार्ट का अवलोकन कर पुलिस उपाधीक्षक रामनगर गरिमा पंत,एंव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय अजीत विद्यार्थी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत रामसनेही घाट, सहायक अभियन्ता विद्युत रामसनेही घाट को मेले मे प्रकाश की ब्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ साथ नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवाधाम में दौरान डाक्टर परमानेंट रहने की बात कही है।जिला पंचायत राज अधिकारी नीतीश भोन्डले ने खंण्ड विकास अधिकारी दरिया बाद मोनिका पाठक व सहायक विकास अधिकारी पंचायत शंम्भूनाथ पाठक को मेले में अधिक से अधिक सफाई कर्मियों को लगाकर सफाई ब्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। अधिशाषी अधिकारी टिकैत नगर कुमारी शीलू अवस्थी को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।इस मौके पर महन्त नीलेन्द्र बक्श दास सोनी दास साहेब प्रसाद यादव नायब तहसीलदार दिनेश पान्डेय मगन निहारी एस एस आई जय प्रकाश, सालिक राय, लक्ष्मी कांत तिवारी प्रदीप कुमार वर्मा अवधेश कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।