कोटवाधाम मेले का एस डी एम ने निरीक्षण किया मेला कमेटी को साफ सफाई बैरीकेडिंग आदि पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए
निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। सिरौलीगौसपुर। कोटवाधाम मेला का निरीक्षण एस डी एम प्रीति सिंह ने निरीक्षण किया। आवाश्यक दिशा निर्देश दिए। स्थानीय लोगों ने पर्यटन विभाग द्वारा पूरब फाटक पर लगवाई गई स्ट्रीट लाइट बंद पडी है जिसे तत्काल सही करवाने मेला परिसर की साफ सफाई तथा बैरीकेडिंग का काम चार घन्टें में पूर्ण कराने अभरन सरोवर की सुरक्षा तथा दो चार पहिया वाहनों को मेला परिसर में न आने आदि निर्देश दिए गए हैं। नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय अजीत विद्यार्थी,एस एस आई जय प्रकाश, सालिक राय, सुरेश चंद्र सहित बडी संख्या में पुलिस बल पी ए सी,फायर ब्रिगेड तथा तहसील प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।