कोटवाधाम बड़े बाबा की कार्तिक पूर्णिमा मेले के दूसरे दिन भी हजारों श्रद्धालुओं ने माथा टेक मनवांछित फलों की प्राप्ति एवं विश्वमानव कल्यांण की कामना किया
निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। सिरौलीगौसपुर। श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के कार्तिक पूर्णिमा मेले के दूसरे दिन भी हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी जी की समाधि पर चादर परसाद चढा कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एवं विश्वमानव कल्यांण की कामना किया। गुरुवार को श्रीकोटवाधाम बड़े बाबा के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं ने स्वामी जी की समाधि पर माथा टेक कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एवं विश्वमानव कल्यांण की कामना किया। पुलिस उपाधीक्षक रामनगर गरिमा पंत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय अजीत विद्यार्थी, सालिक राय, सुरेश चंद्र, लक्ष्मी कांत तिवारी उपनिरीक्षक, रामसनेही फायर ब्रिगेड सिरौलीगौसपुर आदि मेला परिसर में मेलार्थियों के सुरक्षार्थ ड्यूटी पर जमे रहे।